ऐसे बहुत सारे पक्षी हैं जो दाना चुगने के साथ ही छोटे-छोटे कीड़ों को भी अपना भोजन बनाते हैं। कीटभक्षी चिड़िया अक्सर खेतों में, पेड़-पौधों और फसलों में से कीड़े उठाकर खाती हैं। इन पक्षियों को अंग्रेजी में Insectivorous birds कहा जाता है। आज हम आपको ऐसे ही कीड़े मकोड़े खाने वाले पक्षियों के नाम बताने वाले हैं।
पक्षियों की कई सारी प्रजातियाँ हैं जिसमे से कुछ प्रजातियाँ शाकाहारी होती हैं तो कुछ प्रजातियाँ मांसाहारी, लेकिन ज्यादातर पक्षियाँ सर्वाहारी की श्रेणी में आती हैं क्योंकी ये अनाज और दाने के अलावा कीड़े-मकोड़े आदि खाकर भी अपना पोषक तत्व ग्रहण करती हैं। ये कीटभक्षी पक्षियाँ किसानो के लिए फायदेमंद होती हैं क्योंकि ये फसलों से कीड़ों को निकालकर ख़त्म कर देती हैं। आइये इन पक्षियों के बारे में जानते हैं।
Contents
कीड़े मकोड़े खाने वाले पक्षी के नाम
- कौवा – Crow
- गौरया – Sparrow
- कठफोड़वा – Woodpecker
- तीतर – Pheasant
- टर्की – Turkey
- नीलकंठ – Jay
- मैना – Myna
- कोयल – Cuckoo
- उल्लू – Owl
- हुदहुद – Hoopoe
- चकोर – Chukar
- मोर – Peacock
- हंस – Swan
कीड़े खाने वाले पक्षी का नाम चित्र सहित
कौआ – Crow
गौरया – Sparrow
कठफोड़वा – Woodpecker
तीतर – Pheasant
टर्की – Turkey
नीलकंठ – Jay
उम्मीद है की यह कीड़े मकोड़े खाने वाले पक्षियों के नाम की लिस्ट और जानकारी आपके काम आएगी।
आगे पढने: