प्लम्बर के सामान की लिस्ट | Plumber Tools Name in Hindi

आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं प्लम्बर के सामान की लिस्ट के बारे में जानकारी। जैसा कि आपको पता ही होगा कि प्लम्बर का काम करने के लिए सामान की जरूरत पड़ती है। यह काम नलों से संबंधित होता है और अगर आपके पास पूरा सामान नहीं है तो आप इस काम को नहीं कर सकते। अगर आप प्लम्बर बनना चाहते हैं या इस काम की शुरुआत करने का सोच रहे हैं तो यह बहुत आवश्यक है कि आपको प्लम्बर के सामान के बारे में पता होना चाहिए। यदि आप प्लम्बर और उसके सामान से जुड़ी हुई जानकारी ढूंढ रहे हैं तो हमारे आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। 

प्लम्बर के सामान की लिस्ट 

प्लम्बर के पास एक प्रकार के नहीं बल्कि अनेकों प्रकार का सामान होता है जिसका इस्तेमाल नल की फिटिंग करने के अलावा दूसरे कामों में होता है। जो सामान प्लम्बर फिटिंग करने के लिए इस्तेमाल करता है उसकी लिस्ट निम्नलिखित है –

पानी की टंकी  

पानी की ये टंकी पीवीसी मटेरियल की बनी हुई होती हैं। यह बाजार में 500, 1000, 2000 लीटर की क्षमता में उपलब्ध होती हैं। जो अच्छी क्वालिटी वाली पानी की टंकी होती है उन्हें Sintex, Supreme, Ashirwad जैसी कंपनियों के द्वारा बनाया जाता है। ‌

Price:

500 लीटर3500 से 6000 रूपयेAmazon पर देखेंFlipkart पर देखें
1000 लीटर4000 से 11000 रूपयेAmazon पर देखेंFlipkart पर देखें

पाइप (Pipe) 

जो पाइप नाली में लगाए जाते हैं वो पीवीसी पाइप होते हैं और इसके अलावा प्लंबिंग सिस्टम में जो पाइप इस्तेमाल किए जाते हैं वो Cpvc के या फिर Upvc के होते हैं। जो Cpvc पाइप होते हैं वो 93 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को आसानी के साथ सहन कर सकते हैं और इसी वजह से इनका उपयोग गर्म और ठंडे पानी दोनों के लिए किया जा सकता है। इसीलिए इनका प्रयोग ज्यादातर वाटर हीटर या फिर गीजर के पाइप में किया जाता है। वहीं जो Upvc पाइप होते हैं उनका इस्तेमाल सिर्फ नॉर्मल पानी के लिए बेहतर रहता है। 

Price:

PVC पाइप150 से 2000 रूपये (लम्बाई के अनुसार)Amazon पर देखेंFlipkart पर देखें

नल की टोटी

नल टोटी भी प्लम्बर के सामान में काफी महत्वपूर्ण होती है और इसके कई प्रकार होते हैं जैसे कि लंबे नल टोटी, छोटे नल टूटी, एंगुलर नल टूटी इत्यादि। यह आमतौर पर स्टील, ब्रास और पीवीसी के मटेरियल में आसानी से मिल जाती हैं। जो पीवीसी के नल टोटी होते हैं वो सस्ते दामों में मिल जाते हैं जबकि स्टील और ब्रास के नल टूटी महंगे होते हैं। 

Price:

नल की टोटी50 से 2000 रूपयेAmazon पर देखेंFlipkart पर देखें

वॉल मिक्सर 

इसका मुख्य काम शावर और नल के बीच के पानी के बहाव को स्विच करने का होता है। इसके अंदर ठंडे और गर्म पानी की आपूर्ति वाले नॉब्स एक साथ लगे होते हैं जिनका काम ठंडा या फिर गर्म पानी खींचने का होता है। वैसे आजकल डायवर्टर का प्रयोग ज्यादा होने लगा है जिसमें नोब्स की जगह पुश बटन लगे हुए होते हैं।  

Price:

वॉल मिक्सर170 से 6500 रूपयेAmazon पर देखेंFlipkart पर देखें

बाथरूम शेल्फ 

इनका इस्तेमाल आमतौर पर प्रोडक्ट या किसी भी सामान को बाथरूम में सही तरीके से रखने के लिए किया जाता है। इस तरह से बाथरूम के कॉर्नर या शेल्फ को दीवारों के किसी कोने के ऊपर लगाया जाता है। इससे यह फायदा होता है कि जगह भी बच जाती है और बाथरूम भी देखने में अच्छा लगता है। ‌

Price:

बाथरूम सेल्फ170 से 200 रूपयेAmazon पर देखेंFlipkart पर देखें

टी – पाइप

टी का आकार अंग्रेजी भाषा के अक्षर T के जैसा होता है। इसमें मेन लाइन के कनेक्शन के साथ 2 आउटलेट जुड़े हुए होते हैं। इसे तीन पाइप को एक साथ जोड़ने के लिए उपयोग किया जाता है।

Price:

टी-पाइप170 से 200 रूपयेAmazon पर देखेंFlipkart पर देखें

क्रॉस – Cross Pipe Joint

इसे 4-वे फिटिंग के नाम से भी जाना जाता है। इसके अंदर एक क्रॉस में एक इनलेट होता है और इसके साथ ही 3 आउटलेट होते हैं। इसके जरिये चार पाइपों को आपस में जोड़ा जा सकता है। 

Price:

क्रॉस200 से 700 रूपयेAmazon पर देखेंFlipkart पर देखें

एल्बो 

एल्बो का उपयोग पाइप की दिशा को बदलने के लिए किया जाता है।‌ इसके अंदर प्लेन एल्बो और ब्रास एल्बो लगे हुए होते हैं। जो ब्रास एल्बो होते हैं उनका उपयोग नल की टोटी को फिक्स करने के लिए होता है। 

Price:

एल्बो100 से 1500 रूपयेAmazon पर देखेंFlipkart पर देखें

प्लम्बर के अन्य सामान की लिस्ट 

ऊपर हमने जो प्लंबर के सामान के बारे में जानकारी दी है उसके अलावा भी और भी बहुत सा सामान होता है जो प्लंबर के पास होना चाहिए जिससे कि वह घर में पानी की फिटिंग कर सकें। सभी सामान की लिस्ट इस प्रकार से है –

  • यूनियन
  • निप्पल
  • गेट वाल्व 
  • ओवर बैंड 
  • रेडूसर
  • एमटीए 
  • एफटीए 
  • साल्वेंट
  • क्लिप्स
  • टेपलोन टेप 
  • साइडर
  • वाइट सीमेंट
  • शावर
  • वॉश बेसिन
  • पिलर कॉक और एंगुलर कॉक
  • वेस्ट पाइप
  • वेस्ट कपलिंग 

प्लम्बर का सामान कहां से खरीदें?

अगर आप चाहते हैं कि आप प्लंबिंग का सामान खरीदें तो इसके लिए आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको जो भी सामान लेना है आप सबसे पहले तो उसकी एक लिस्ट बना लें और फिर किसी हार्डवेयर की दुकान पर जाकर सामान खरीद लें। आप अगर बाहर जाकर खरीदारी नहीं करना चाहते तो ऐसे में आप अपना सामान घर बैठे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। निचे हमने Flipkart और Amazon का लिंक दिया हुआ है जहाँ से आप प्लम्बर के सभी टूल्स खरीद सकते हैं:

आज ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन हार्डवेयर स्टोर खुल चुके हैं जहां पर काफी सही दामों में आपको प्लंबर का सामान मिल जाएगा। लेकिन जब भी आप अपना सामान खरीदें तो उससे पहले एक दो जगह इसके रेट जरूर मालूम कर लें। जहां पर आपको सही दामों में प्लंबर का सामान मिल जाए आप वहीं से खरीदारी करें। 

निष्कर्ष

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल प्लंबर के सामान की लिस्ट। इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि पानी के लिए नल की फिटिंग करवाते समय एक प्लंबर को कौन-कौन से सामान की जरूरत पड़ सकती है। ‌ हमने इसके अलावा आपको यह भी बताया कि बाथरूम में कौन कौन सा सामान फिटिंग के लिए जरूरी होता है। इसके अलावा हमने आपको अपने इस आर्टिकल में यह जानकारी भी दी कि आप अपना प्लंबिंग का सामान कहां से खरीद सकते हैं।

वैसे देखा जाए तो हर वह इंसान जो अपने घर में नल से जुड़ा हुआ कोई काम करवाना चाहता है उसे यह पता होना चाहिए कि प्लंबर के सामान में क्या-क्या चीजें आती हैं। इस तरह से वह खुद ही अपना सामान सही दाम में खरीद कर प्लंबर को काम करने के लिए दे सकता है।

आगे पढ़ें:

दोस्तों हमें पूरी उम्मीद है कि हमने जो भी जानकारी आपके साथ शेयर की है वह आपके लिए काम आएगी। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई प्लंबर के सामान की लिस्ट की जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे दूसरे लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *