बढ़ाई के औजारों के नाम और उपयोग। Carpenter Tools name in Hindi

आज के इस आर्टिकल में हम लेकर आए हैं बढ़ाई के औजारों नाम और उपयोग। Carpenter Tools name in Hindi के बारे में जानकारी। बहुत से लोग बढ़ई के काम में अपना कैरियर बनाते हैं क्योंकि यह काफी अच्छा प्रोफेशन है। यहां आपको बता दें कि इंजीनियरिंग फील्ड में कारपेंटर के काम का बहुत ज्यादा महत्व है। अगर आप भी इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं कि कारपेंटर का काम करने के लिए आपको कौन-कौन से औजारों की आवश्यकता होगी, तो इसके लिए हमारे आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। इस लेख में हम आपको सारे बढ़ाई के औजारों के नाम और उपयोग बताएंगे।  

बढ़ाई के औजारों नाम और उपयोग

बढ़़ई के औजारों के नाम – Carpenter Tools Name in Hindi 

सबसे पहले आपको हम बता दें कि कारपेंटर टूल्स का इस्तेमाल केवल बढ़ई ही नहीं करता इनमें से कुछ औजार आप अपने व्यक्तिगत जीवन में भी करते हैं। लेकिन अगर हम रोजगार की दृष्टि से देखें तो यह व्यवसाय विभिन्न कार्य क्षेत्रों में लोगों को काम के अवसर प्रदान करता है। इसके अलावा आपको बता दें कि कारपेंटर घरों, दुकानों, होटलों, बिल्डिंगों का फर्नीचर बनाने का काम करते हैं। इस प्रकार से अपने काम को ठीक प्रकार से करने के लिए carpenter बहुत से Tools का प्रयोग करता है जिनके बारे में जानकारी इस प्रकार से है –

निशान लगाने वाले और नाप लेने वाले औजार (Marking and Measuring Tools)

मार्किंग पंच किसी जगह पर स्थाई निशान लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। बढ़ई के लिए यह काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। इसके अंतर्गत कई प्रकार के पंच आते हैं जिनका उपयोग विभिन्न प्रकार के मापने और निशान लगाने वाले कामों के लिए किया जाता है जैसे कि – 

  • सेंटर पंच
  • सॉलिड पंच
  • वेड पंच
  • बेल सेंटर पंच
  • लेटर एंड नंबर पंच
  • प्रिक पंच
  • होलो पंच 
  • डॉट पंच
  • पिन पंच

लकड़ी काटने वाले औजार (Saws) 

कारपेंटर को लकड़ी की कटाई करने के लिए आरियों की जरूरत होती है। आपको बता दें कि यह बढ़ई का एक काफी अधिक काम में आने वाला टूल होता है जिसे चीरने वाला औजार भी कहा जाता है। अलग-अलग काम को करने के लिए अलग-अलग आरी की जरूरत होती है जैसे कि – 

  • हैंड सॉ 
  • क्रॉस कट आरी
  • रिप आरी
  • कंपास आरी 
  • पोर्टेबल सर्कुलर आरी
  • फ्रेट आरी / जिग आरी
  • टेनन आरी 
  • पैड आरी 
  • की-होल आरी 
  • बो आरी 
  • हैक आरी 
  • डवटेल आरी 

ठोकने वाले औजार (Hammer) 

बढ़ई को काम करने के लिए कई प्रकार के हथौड़ों की आवश्यकता होती है। जिनका इस्तेमाल कीलें ठोकने के अलावा जोड़ो को ठोकने के लिए किया जाता है। इसके अलावा कई हथौड़े ऐसे भी होते हैं जिनसे चोट करने के अलावा काटने का काम किया जाता है। इस तरह से हैमर कई प्रकार होते हैं जैसे कि – 

  • क्लो हैमर
  • पावर हैमर
  • स्लेज हैमर
  • सॉफ्ट हैमर
  • हैंड हैमर 
  • कॉपर हैमर
  • प्लास्टिक हैमर
  • लीड हैमर 
  • वुडन एंड रबड़ मैलेट्स 
  • रॉहाइड मैलेट्स 

पकड़ने वाले औजार (Vice)

कई बार कारपेंटर को काम के दौरान लकड़ी को कस कर रखना पड़ता है इसके लिए पकड़ने वाले औजार यानी वाइस की जरूरत पड़ती है। इस तरह से इस टूल का काम लकड़ी को कस कर पकड़ना होता है जिससे कि उस पर किया जाने वाला काम बिना किसी समस्या के हो जाए। इसको बढ़ई किसी मेज या बेंच पर लगाकर काम कर सकते हैं। यह वाइस कई प्रकार की होती हैं जैसे कि – 

  • पीन वाइस
  • मशीन वाइस
  • टूल मेकर वाइस
  • हैंड वाइस 
  • बेंच वाइस
  • लोंग वाइस 
  • क्लैंप 

सतह को समतल करने वाले टूल (Scraping and Finishing tools) 

स्क्रेपिंग टूल्स का काम गोलाई वाली और चपटी जगह को खुरचकर समतल करने का होता है। इसके अलावा जो फिनिशिंग टूल्स होते हैं उनका उपयोग फर्नीचर और लकड़ी को घिसकर चिकना बनाने का होता है। साथ ही साथ आपको बता दें कि इन औजारों का काम लकड़ी के तल को साफ करना भी होता है। यह टूल कई प्रकार के होते हैं जैसे कि – 

  • आरा छीलक
  • रंदा
  • छीलक छुरे 

सुराख करने वाले कारपेंटर टूल्स (Drill) 

कारपेंटर को नियमित रूप से काम करने के लिए सुराख करने की जरूरत होती है। इसके लिए वह एक प्रकार के कटिंग टूल का इस्तेमाल करते हैं जिसको ड्रिल कहते हैं। ड्रिल को बरमा के नाम से भी जाना जाता है। ‌इस प्रकार से इस औजार का काम कई तरह की धातुओं में गोल छेद करने के लिए किया जाता है। ड्रिल के विभिन्न प्रकार के होते हैं जैसे कि – 

  • सेंट्रर ड्रिल
  • ट्विस्ट फ्लूटेड ड्रिल
  • फ्लैट ड्रिल 
  • ऑयल हॉल ड्रिल 
  • टेपर शैंक ड्रिल 
  • स्ट्रेट फ्लूटेड ड्रिल 

अन्य महत्वपूर्ण कारपेंटर टूल्स के नाम और चित्र

कारपेंटर को अपना काम करने के लिए और भी बहुत से औजारों की जरूरत पड़ती है जैसे कि – 

सॉ सेटर (saw setter) 

saw setter

सॉ सेटर से आरी के दांत को तेज करने के अलावा उन्हें सही करने के लिए किया जाता है। यह टूल काफी महत्वपूर्ण होता है और हर बढ़ाई इसका उपयोग करता है। 

पेचकस (screwdriver) 

screwdriver
.

पेचकस कई प्रकार के होते हैं और इनका उपयोग करके कारपेंटर पेच कसने का काम करते हैं। आपको बता दें कि हर काम को करने के लिए अलग-अलग तरह के पेचकस होते हैं जिनमें से कुछ छोटे होते हैं और कुछ बड़े। एक बढाई के पास अलग-अलग प्रकार के कई सारे पेचकस का सेट होता है।

पिंसर (pincer) 

pincer

पिंसर एक काफी महत्वपूर्ण औजार होता है जिसका प्रयोग करके कारपेंटर लकड़ी में से कील निकालता है। अगर यह टूल बढ़ई के पास ना हो तो उसे कील निकालने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

रेती (file) 

file carpenter tool

जब बढ़ई को किसी लकड़ी की सतह को चिकना और समतल करना होता है तो तब वह रेती का इस्तेमाल करता है। इसके अलावा आरी और अन्य औजारों को पैना करने के लिए भी इसका प्रयोग होता है। 

व्हील ब्रेस (wheel brace)

wheel brace

व्हील ब्रेस का उपयोग आमतौर पर किसी भी लकड़ी में सुराख करने के लिए होता है। यह भी एक महत्वपूर्ण टूल है जो की हर एक बढई के पास होना चाहिए।

पत्थरी (oil stone) 

oil stone

ऑयल स्टोन का मुख्य काम औजारों को तेज करने का होता है। इसके अलावा रन्दे की कटिंग प्लेट के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है। 

FAQ 

प्रश्न- क्या बढ़ई का काम करने के लिए औजारों का होना जरूरी है?

उत्तर- जी हां 

प्रश्न- कारपेंटर के पास कितने प्रकार के टूल होते हैं?

उत्तर- अनेकों प्रकार के टूल्स होते हैं जिनका इस्तेमाल विभिन्न कामों को करने के लिए किया जाता है। 

प्रश्न-  कारपेंटर क्या काम होता है?

उत्तर- कारपेंटर काम दरवाजे, खिड़कियां, रोशनदान, अलमारियां इत्यादि बनाने का होता है। 

प्रश्न- फर्नीचर बनाने वाले को क्या कहते हैं?

उत्तर- बढ़ई 

आगे पढ़ें:

निष्कर्ष

बढ़ाई के औजारों नाम और उपयोग। Carpenter Tools name in Hindi इस लेख में हमने आपको सारी महत्वपूर्ण जानकारी दी। हमने उन सभी उपयोगी टूल्स के बारे में बताया जिनका इस्तेमाल एक बढ़ई करता है। हमें आशा है कि आप हमारे आर्टिकल से संतुष्ट रहे होंगे। इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *