घरेलू उपकरण के नाम और उपयोग

आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं घरेलू उपकरण के नाम और उपयोग के बारे में जानकारी। घरेलू उपकरण के बिना कोई भी व्यक्ति कुकिंग और घर की सफाई जैसे कामों को आसानी के साथ नहीं कर सकता। देखा जाए तो पुराने जमाने के मुकाबले मौजूदा समय में बहुत सारे घरेलू उपकरण आ गए हैं जिसकी वजह से लोगों की जिंदगी काफी आसान हो गई है। यदि आप घरेलू उपकरण के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे आज के इस आर्टिकल को सारा पढ़ें। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे घरेलू उपकरण के नाम और उनसे आप क्या क्या काम कर सकते हैं। 

gharelu upkaran ke naam

घरेलू उपकरण क्या होते हैं?

सबसे पहले आपको यहां जानकारी के लिए बता दें कि घरेलू उपकरण ऐसे डिवाइस होते हैं जिनकी मदद से घर के दैनिक कामों को बहुत आसानी के साथ किया जा सकता है जैसे कि ओवन, फ्रिज, फूड स्ट्रीमर, प्रेशर कुकर, वैक्यूम क्लीनर इत्यादि। कुछ घरेलू उपकरण बिजली से चलाए जाते हैं और कुछ बिना बिजली के काम करते हैं। घरेलू उपकरणों को 3 कैटेगरी में बांट सकते हैं – 1. बड़े घरेलू उपकरण , 2. छोटे घरेलू उपकरण और 3. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स। 

घरेलू उपकरण के नाम और उपयोग

घर के कामों को करने के लिए जो घरेलू उपकरण इस्तेमाल किए जाते हैं उनसे किसी भी काम को अच्छी तरह से किया जा सकता है और साथ ही साथ घरेलू उपकरणों की मदद से जब व्यक्ति कोई भी काम करता है तो तब उसका समय भी बचता है। हर दिन काम आने वाले कुछ मुख्य घरेलू उपकरणों के नाम और उपयोग निम्नलिखित इस तरह से हैं –

वाशिंग मशीन 

वॉशिंग मशीन एक ऐसा घरेलू उपकरण है जिसको चलाने के लिए बिजली की आवश्यकता पड़ती है। इसकी मदद से गंदे कपड़ों को धोया जाता है। जब कपड़े धुल जाते हैं तो उसके बाद मशीन में ही कपड़ों को सुखाया जाता है।  

माइक्रोवेव ओवन

माइक्रोवेव ओवन में खाना पकाया जाता है। इसके अलावा ओवन का उपयोग बेकिंग के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है। माइक्रोवेव में इस तरह से कुकीज, केक, पेस्ट्री, बिस्किट इत्यादि को बेकिंग प्रोसेस से पकाया जाता है।

डिश वॉशर

डिशवॉशर एक बहुत ही बेहतरीन घरेलू उपकरण है जिसकी मदद से महिलाएं अपने घर के ढेरों बर्तनों को आसानी से धो सकती हैं। इस उपकरण का सबसे बड़ा फायदा यह है कि घर में अगर कोई फंक्शन हो तो ऐसे में बर्तन धोने की समस्या बिल्कुल नहीं रहती क्योंकि डिशवॉशर एक साथ बहुत सारे बर्तनों को धो सकता है। 

रेफ्रिजरेटर

रेफ्रिजरेटर उपकरण का उपयोग फलों और सब्जियों को स्टोर करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसमें पका हुआ खाना उबला हुआ दूध इत्यादि भी रखते हैं। ये छोटे बड़े साइज में अवेलेबल है इसलिए कोई भी व्यक्ति अपनी जरूरत के और बजट के हिसाब से रेफ्रिजरेटर खरीद सकता है। 

मिक्सर

मिक्सर उपकरण किचन में इस्तेमाल किया जाने वाला एक बहुत ही उपयोगी डिवाइस है। बिजली की सहायता से चलने वाला मिक्सर कई प्रकार के किचन के कामों को करने में मदद करता है। जब भी किसी चीज को पीसना होता है तो उसके लिए मिक्सर का प्रयोग किया जाता है। 

कॉफी मशीन

कॉफी मशीन उपकरण की सहायता से कॉफी बनाई जाती है। सर्दियों के मौसम में लोग कॉफी का लुत्फ ज्यादा लेते हैं और ऐसे में अगर कॉफी मशीन किचन में अवेलेबल हो तो इस काम को बहुत सरलता के साथ किया जा सकता है।  

वैक्यूम क्लीनर 

वैक्यूम क्लीनर उपकरण हर घर की जरूरत है क्योंकि इसकी मदद से पूरे घर की सफाई बहुत जल्दी और अच्छी तरह से हो जाती है। इसलिए ऐसी जगह पर जहां धूल मिट्टी बहुत ज्यादा हो वहां पर वैक्यूम क्लीनर बहुत ही दक्षता के साथ सफाई करने में सहायक होता है। 

टेलीविजन

टेलीविजन हर घर की जरूरत होता है क्योंकि यह एक मनोरंजन का साधन है। यह एक ऐसा उपकरण है जो बिजली से चलता है और टेलीविजन पर लोग अपनी पसंद के प्रोग्राम को देख कर अपना फालतू समय अच्छे से एंजॉय करके गुजार सकते हैं। 

एयर कंडीशनर 

एयर कंडीशनर उपकरण गर्मियों में बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है। इसका काम मुख्य रूप से कमरे को ठंडा करने का होता है। यही वजह है कि भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग अपने घरों में एयर कंडीशनर लगाते हैं। 

पंखा 

पंखे का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है। गर्मियों के मौसम में पंखा हवा देता है जिसकी वजह से गर्मी से राहत मिलती है। पंखा बिजली से चलता है और यह एक ऐसा घरेलू उपकरण है जो गर्मियों में हर दिन इस्तेमाल होता है। 

गीजर 

गीजर एक ऐसा घरेलू उपकरण है जो बिजली से चलता है और इसका उपयोग पानी को गर्म करने के लिए किया जाता है। आमतौर पर गीजर का इस्तेमाल सर्दी के दिनों में किया जाता है क्योंकि व्यक्ति को सर्दियों में बहुत सारे कामों को करने के लिए गर्म पानी की जरूरत सबसे ज्यादा होती है जैसे कि नहाने के लिए, बर्तन धोने के लिए, कपड़े धोने के लिए। 

आयरन 

कपड़ों पर इस्त्री करने के लिए आयरन का उपयोग किया जाता है। इसका काम कपड़ों को बेहतर बनाना होता है और इसीलिए कपड़ों पर पड़ने वाली सभी सिल्वटों को आयरन करके दूर किया जाता है। 

बर्तन 

घर में काम आने वाले घरेलू उपकरणों में बर्तनों का भी बहुत ज्यादा महत्व है। किचन में काम करने के लिए अनेकों प्रकार के बर्तनों की जरूरत पड़ती है जैसे कि प्रेशर कुकर, चम्मच, भगोना,  कड़ाही, प्लेट, कप, हैंड मिक्सर, हैंड चॉपर, हैंड ब्लेंडर इत्यादि। ये सब ऐसे उपकरण हैं जिनको चलाने के लिए बिजली की जरूरत नहीं होती परंतु इनका उपयोग हर घर में किया जाता है। 

आगे पढ़ें:

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल घरेलू उपकरण के नाम और उपयोग। हमने अपने इस लेख में घरेलू उपकरण के नाम बताने के साथ-साथ यह भी बताया कि इनका उपयोग क्या है। वैसे देखा जाए तो दैनिक कार्यों को करने के लिए हर घर में घरेलू उपकरणों का होना बहुत जरूरी है। इसलिए हमने इस पोस्ट में आपको जो भी जानकारी दी है वो आपको जरूर हेल्पफुल लगी होगी। यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे उन लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जो घरेलू उपकरण के नाम और उपयोग के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *