ड्रोन से जुड़ी 15 रोचक जानकारियाँ – About Drone in Hindi

15 Facts about Drone in Hindi

 
1. ड्रोन क्या है? ड्रोन कंप्यूटर तकनीक द्वारा नियंत्रित एक विमान है। इसे उड़ान भरने के लिए किसी पायलट की जरूरत नहीं होती। इसे UAV (Unmanned Aerial Vehicle ) यानी मानव रहित विमान भी कहा जाता है। इसे अपनेआप चलने के लिए पहले से प्रोग्राम किया जा सकता है या किसी पायलट द्वारा दूर से नियंत्रित किया जा सकता है।
2. जब ड्रोन कैमरा नही हुआ करते थे तब फोटोग्राफर्स ऊपर से तस्वीरें खीचने के लिए पतंग का उपयोग करते थे।
3. डच पुलिस फाॅर्स ड्रोन से निपटने के लिए गिद्धों को प्रशिक्षण दे रहा है।
4. Domino’s ने ड्रोन के जरिये पिज़्ज़ा डिलीवरी का एक टेस्ट कर चुकी है जिसमे उन्होंने ड्रोन को DomiCopter” नाम दिया जिसने 10 मिनट उड़ान भरने के बाद सफलतापूर्वक सामान की डिलीवरी की।
5. इजराइल दुनिया की सबसे ज्यादा ड्रोन बनाने और एक्सपोर्ट करने वाली देश है।
6. सबसे महंगी मिलिट्री ड्रोन अमेरिका द्वारा निर्मित MQ 9 Reaper है, जिसका खर्च 14 मिलियन अमरीकी डालर है।
7. सबसे महंगी यात्री ड्रोन चीन की Ehang 184 है, जीसमे 300,000 अमरीकी डालर के आसपास खर्च होता है।
8. पहला सशस्त्र ड्रोन अमेरिका द्वारा ओसामा बिन लादेन को तलाश करने और खत्म करने के लिए बनाया गया था, जिसके बाद लगातार कई युद्धों में सशस्त्र ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
9. 1980 का ईरान-इराक के बीच का युद्ध पहला ऐसा युद्ध था जिसमे ड्रोन का उपयोग किया गया।
10. ड्रोन किसानो के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है इससे वे अपने खेतों पर दूर बैठे नज़र रख सकते हैं इसके अलावा सिंचाई जैसे काम भी कर सकते हैं।
11. DARPA ने हमिंगबर्ड नामक एक ऐसा ड्रोन निर्माण किया है, जो की मक्खियों के समान दिखाई देता है और  कैमरे से लैस होकर केवल AA बैटरी में भी काम कर सकता है।
12. रिटायर्ड लड़ाकू विमानों को अभ्यास के लिए मानव रहित उड़ान वाले ड्रोन में बदल दिया जाता है।
13.इसका उपयोग क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऊपर से तस्वीरें रिकॉर्ड करने के लिए भी किया जा चुका है।

 

14. खूबसूरत दृश्य फिल्माने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में ड्रोन का बहुत ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है।
15. आजकल कोई भी बड़ी आसानी से drone खरीद सकता है यदि आप भी Drone या Quadcopter खरीदना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें
आपको ड्रोन के बारे में जानकारी (About Drone in Hindi) कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *