50+ छोटी पहेलियाँ उत्तर सहित | Small Paheli with Answer

इस लेख में आपको मिलेंगे 50 से भी अधिक छोटी पहेलियाँ उत्तर सहित। दिमागी कसरत कराने वाली ये छोटी-छोटी मजेदार पहेलियाँ आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी। आप पहेलियों के जवाब अपने दोस्तों से पूछ सकते हैं और इससे अपना मनोरंजन कर सकते हैं। इसे छोटे बच्चों से भी जरुर पूछें इससे उनका दिमाग तेज होगा।

छोटी पहेलियाँ उत्तर सहित

छोटी पहेलियाँ उत्तर सहित photo

न कभी आता, न कभी जाता

जो इसके भरोसे रहता, हमेशा पछताता

उत्तर- कल


आसमान में चमकती हूँ, घरों को मैं रोशन करती,

मेरे बिना दुनिया थम सी जाती बताओ मैं क्या कहलाती?

उत्तर – बिजली


दिन में सोये, रात में रोये

जितना रोये, उतना खोये

उत्तर- मोमबत्ती


बिजली मेरा खाना है, सबको ठंडा पानी पिलाना है

आइसक्रीम भी खूब खिलाऊं, बोलो मैं क्या कहलाऊं?

उत्तर- फ्रिज


न हूँ मैं मुर्गा, नहीं मैं चिड़िया

सबको समय पर जगाता, बोलो मैं क्या कहलाता?

उत्तर- अलार्म घडी


आज हूँ मैं बड़े काम की, कल होते ही रद्दी बन जाऊं?

उत्तर- अखबार


न खाना खाता, न वेतन लेता

फिर भी पहरा डट कर देता

उत्तर- ताला


chhoti paheli

वजन बढ़ाए देखो जलवा

छिलके में भरा है सफ़ेद हलवा

उत्तर- केला


वह क्या है जो पूरे दिन उड़ती रहती पर कहीं जाती नही?

उत्तर- झंडा


वह कौन है जिसके सामने

हर किसी को अपनी टोपी उतारनी पड़ती है?

उत्तर- नाई


वह कौन है जिसके चार पैर हैं,

लेकिन वह चलता नही

उत्तर- कुर्सी, चारपाई


बूझो मेरी एक पहेली, जब भी काटो नयी नवेली

उत्तर- पेन्सिल


वह क्या है जो हमेशा बढती जाती है, कभी घटती नही?

उत्तर- आपकी उम्र


गुच्छों में लदा है, रस से भरा है

ना छिलका है, ना बीज, बोलो क्या है चीज

उत्तर- अंगूर


कद में छोटे, करम के हीन,

बीन बजाने के हैं शौक़ीन, बताओ कौन?

उत्तर- मच्छर


दो लडके एक ही रंग के,

एक बिछड़े तो दूजा काम न आये

उत्तर- जूते


काले रंग का हूँ, हरदम हूँ चिल्लाता,

बोली मेरी कर्कश, छत पर दौड़ा आता

उत्तर- कौवा


दो अक्षर का मेरा नाम, हरदम रहता मुझे जुकाम

कागज़ मेरा रुमाल, बताओ क्या है मेरा नाम?

उत्तर- पेन


बातें सबको मैं कराता, समय भी बतलाता

जेब में सबके समाता, बोलो क्या कहलाता?

उत्तर – मोबाइल


गला है पर सर नहीं ,बांह है पर हाथ नहीं

उत्तर – कुर्ता


आना-जान उसको भाये,

जिसके घर जाए टुकड़े कर जाए

उत्तर- आरी


काले घोड़े पर सफेद सवारी, एक उतरे तो दूसरे की बारी!

उत्तर – तवा और रोटी


संचार का है आधार, ज्ञान का है भण्डार

मनोरंजन की है खान, बताओ उसका नाम?

उत्तर-इन्टरनेट


मेरा नाम लो तो मैं गायब हो जाता हूँ, बताओ क्या कहलाता हूँ?

उत्तर- ख़ामोशी


मैं हूँ घर की शान, करती स्वागत धुप-हवा का,

रखती बाहर अनचाहे, मच्छर, बारिश, ठंड, हवा

उत्तर- खिड़की


वह क्या है जो पानी पीते ही मर जाती है?

उत्तर – आग


मैं पक्षियों के साथ उड़ सकता हूँ, पर अकेले नही

मछलियों के साथ तैर सकता हूँ, पर गीला होता नही

उत्तर- परछाई


chhoti paheliyan

राजा के महल में रहते रानी पचास

बारी -बारी सर पटके दीवाल पर जलकर होवे खाक

उत्तर – माचिस


सबके घर में जाती है दूध-मलाई चट कर जाती है, बोलो क्या कहलाती है?

उत्तर- बिल्ली


बैठाकर सवारी मैं सरपट दौड़ लगाता,

वफादार भी बहुत हूँ, बोलो क्या कहलाता?

उत्तर- घोड़ा


न किसी से झगड़ा, न किसी से लड़ाई,

फिर भी होती उसकी सदा पिटाई

उत्तर- ढोल


काटो मुझको तो खून नही,

गिनना मुझको आसान नही

उत्तर- बाल


गर्मी में बच्चे खाते मुझको, बड़े भी ललचाते हैं,

मुह में घुल जाता हूँ, झट से पिघल जाता हूँ

उत्तर- आइसक्रीम


सफ़ेद रंगों वाला मैं, हरपल रूप बदलता आसमान में आते-जाते

उत्तर- बादल


खेत में खड़ी थी मोतियों से जड़ी थी

उत्तर- भुट्टा


बीसों का सिर काट लिया ना चोरी ना खून किया

उत्तर- नेल-कटर


काली है पर काग नहीं, लंबी है पर नाग नहीं,

बल खाती है पर डोर नहीं, बांधते हैं पर डोर नहीं

उत्तर- चोटी


नहीं हूँ मैं आग फिर भी करता हूं सबकी जेब गरम

उत्तर- रुपया-पैसा


गर्मी में अच्छी लगे जाड़े में ना भाए

ना वो किसी को दिखे ना हाथ किसी के आए

उत्तर – हवा


बिना पंख उड़े आकाश, लम्बी पूँछ हमारे हाथ

उत्तर- पतंग


चार कोनों वाला गाँव, चार कुएं बिन पानी

18 चोर बैठे हैं एक दरोगा, एक रानी

उत्तर- कैरम-बोर्ड


एक ऐसा फल जिसे खा भी सकते हैं और पी भी सकते हैं, बताओ क्या?

उत्तर- नारियल


उंट की बैठक, हिरण की चाल, बताइए वह कौन सा पहलवान

उत्तर- मेंढक


लाल लाल तन है मेरा है खाती हूं लकड़ी घास

ठंड दूर भगानी हो तुम बैठो मेरे पास

उत्तर- आग


चार ड्राइवर एक सवारी उसके पीछे चले जनता भारी

उत्तर- अर्थी


पैरों में जंजीर पड़ी है फिर भी दौड़ लगाए

पगड़न्ड़ी पर चले घूमने गांव गांव पहुंचाए

उत्तर- साइकिल


बैठ नाक पर, पकड़े कान कौन है बताओ वह शैतान?

उत्तर- चश्मा


रोज रात को वो है आती सुन्दर सुन्दर सपने दिखाती

सबको वो आराम दिलाए बताओ क्या वो कहलाए?

उत्तर- नींद


नीली गर्दन सिर पर ताज

सभी पक्षियों का वह सरताज

उत्तर- मोर


हर कोई है मुझसे डरता जंगल की मैं रक्षा करता

उत्तर- शेर


चार है रानियां, और एक है राजा,

हर काम मे, उनका अपना साझा

उत्तर- उँगलियाँ और अंगूठा


सदा साथ रहती तुम्हारे पर कोई पकड़ न पाए

रौशनी में नजर हूं आती अँधेरे में गायब हो जाती

उत्तर- परछाई


सुबह-सुबह मैं हूँ आता, सारी दुनिया की खबर सुनाता

उत्तर- अखबार


खाने के काम हूं आती पर कभी ना खाई जाती

उत्तर- चम्मच


सीमा की चार बहनें थीं। पहले सिया, दूसरी पिया, तीसरी रिया थी।

क्या आप मुझे चौथी बहन का नाम बता सकते हैं?

उत्तर- सीमा


यह भी पढ़ें:

आपको यह छोटी पहेलियाँ जरुर पसंद आई होंगी। आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं और उनसे पहेली के जवाब पूछ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *