ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध 100, 250, 500 शब्दों में | Online Shiksha Essay in Hindi

वर्तमान समय में दुनिया डिजिटलाइज हो चुकी है जिसकी वजह से अब ज्यादातर सभी काम ऑनलाइन होते हैं। ऐसे में जब बात शिक्षा की आती है तो अब छात्रों के बीच में ऑनलाइन शिक्षा खूब प्रसिद्ध हो रही है।

हालही में ऑनलाइन शिक्षा को कोरोनावायरस की वजह से भी बहुत बढ़ावा मिला क्योंकि लोग अपने घर से बाहर जाए बिना अपनी पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से जारी रख सके थे। हालांकि ऑनलाइन शिक्षा विदेशों में तो पहले से ही खूब प्रचलित है लेकिन हमारे देश भारत में पिछले कुछ वर्षों से ही यह प्रसिद्ध हुई है। आज हम आपको ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध 100, 250, 500 शब्दों में बताने वाले हैं जो आपकी पढ़ाई में काफी मदद करेगा। 

online shiksha par nibandh

ऑनलाइन शिक्षा क्या होती है 

ऑनलाइन शिक्षा एक नवीनतम शिक्षा प्रणाली है जिसके अंतर्गत टीचर बच्चों को इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाते हैं। इसके लिए वो अपने लैपटॉप या फिर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। इससे यह फायदा होता है कि अध्यापक और छात्र अपने घर से बाहर जाए बिना एक दूसरे से इंटरनेट की सहायता से जुड़ सकते हैं।

हालांकि ऑनलाइन शिक्षा को साल 1993 में वैध रूप दे दिया था लेकिन हमारे देश भारत में कोरोना महामारी के दौरान इसका प्रचलन कुछ ज्यादा हो गया है। स्कूल के बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े शिक्षा संस्थान भी अब ऑनलाइन शिक्षा पर जोर दे रहे हैं। इसीलिए इंजीनियरिंग, मेडिकल, सिविल सर्विसेज जैसी बहुत सारी शिक्षाएं आज ज्यादातर ऑनलाइन अवेलेबल रहती हैं। 

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध 100 शब्दों में

बदलती हुई टेक्नोलॉजी की वजह से अब शिक्षा पद्धति में भी बहुत से परिवर्तन होते जा रहे हैं। यही वजह है कि आज ऑनलाइन शिक्षा को बहुत ज्यादा बढ़ावा मिल रहा है क्योंकि सभी शिक्षण संस्थानों का रुझान इस और बहुत ज्यादा हो गया है।

ऑनलाइन शिक्षा की सबसे अच्छी बात यह है कि इंटरनेट का प्रयोग करके शिक्षा की कोई भी सामग्री एक स्थान से दूसरे स्थान पर बिना किसी समस्या के भेजी जा सकती है जिसकी वजह से लोगों का काफी समय बन जाता है। इसके अलावा छात्र अपनी पढ़ाई अपने घर पर रहकर ही कर सकते हैं।

यह तरीका ना केवल रुचिकर है बल्कि इससे महंगी ट्यूशन का खर्च भी बच जाता है क्योंकि ऑनलाइन पढ़ाई ऑफलाइन पढ़ाई के मुकाबले सस्ती होती है। 

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध 250 शब्दों में

ऑनलाइन शिक्षा एक ऐसी शिक्षा प्रणाली है जहां पर छात्रों को इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा दी जाती है। इसे ई-लर्निंग के नाम से भी जाना जाता है और इस शिक्षा प्रणाली का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की शिक्षा को आगे बढ़ाना होता है। देखा जाए तो इसके कारण लोगों का काफी समय बच जाता है क्योंकि पढाई करने के लिए कहीं बाहर जाना ही नहीं पड़ता। छात्र अपने टीचर से लगातार ऑनलाइन क्लासेज के जरिए पढ़ते हैं। 

ऑनलाइन शिक्षा के प्रकार ऑनलाइन

ऑनलाइन शिक्षा के मुख्य रूप से दो प्रकार होते हैं जिनके बारे में जानकारी निम्नलिखित है –

1, छात्रों के लिए सिंक्रोनस शैक्षिक व्यवस्था 

इस प्रकार की ऑनलाइन शिक्षा में छात्रों को रियल टाइम सीखने का मौका मिलता है जहां पर वो अपने टीचर के साथ बात भी कर सकते हैं। आमतौर पर इसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, लाइव चैट और वर्चुअल क्लासरूम के नाम से जाना जाता है। इसके बहुत सारे प्लेटफॉर्म हैं लेकिन सबसे ज्यादा प्रसिद्ध ज़ूम और गूगल मीट हैं। 

2, छात्रों के लिए असिंक्रोनस शैक्षिक व्यवस्था

इस प्रकार की शैक्षिक प्रणाली के अंदर छात्र अपनी मर्जी से कभी भी अध्ययन सामग्री का उपयोग करके अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। हमारे देश भारत में ज्यादातर लोग इसी शिक्षा प्रणाली के माध्यम से अपनी पढ़ाई करना पसंद करते हैं। इसमें रियल टाइम सीखने का मौका नहीं मिलता क्योंकि यहां पर सारी अध्ययन सामग्री रिकॉर्ड की गई होती हैं। इसलिए जब भी छात्र का दिल हो वो दी गई ऑडियो या वीडियो को सुनने के साथ-साथ देख भी सकते हैं। इसके कुछ मुख्य उदाहरण हैं ऑडियो ई-बुक्स, रिकॉर्डिंग क्लासेस, वेब लिंक्स इत्यादि। 

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध 500 शब्दों में 

ऑनलाइन शिक्षा ऐसे लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक है जो कोई काम करते हैं या फिर ऐसी महिलाएं जो अपने घर से ही पढ़ाई करने की इच्छुक होती हैं। यह सुविधा सभी लोगों के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक है क्योंकि इस नई शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत लोग बहुत ज्यादा पढ़ाई को गंभीर रूप से ले रहे हैं और अपने समय के अनुसार ऑनलाइन शिक्षा हासिल कर रहे हैं। देखा जाए तो यह एक ऐसा बेहतरीन माध्यम है जिसका उपयोग करके ज्यादा से ज्यादा लोग एजुकेशन प्राप्त कर सकते हैं।

ऑनलाइन शिक्षा का महत्व 

ऑनलाइन शिक्षा की अगर बात की जाए तो यह इसलिए आवश्यक है क्योंकि इसके माध्यम से छात्र अपने ज्ञान को काफी बढ़ा सकते हैं क्योंकि उन्हें अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए जानकारी खुद ही इकट्ठी करनी होती है। इसके अलावा ऑनलाइन शिक्षा करने के लिए छात्र कोई भी जगह चुन सकते हैं जहां पर वो कंफर्टेबल हों। इस तरह से वह अपनी सुविधा के हिसाब से अपनी पढ़ाई कर सहतें हैं क्योंकि उनको 24 घंटे पढ़ने का और रिवीजन करने का समय मिल जाता है। इस शिक्षा प्रणाली में बहुत से छात्र इंटरनेट के माध्यम से ग्रुप में पढ़ाई करते हैं जिसके कारण उनका धीरे-धीरे समाजीकरण भी हो जाता है।

ऑनलाइन शिक्षा के लाभ 

ऑनलाइन शिक्षा के लाभ एक नहीं बहुत सारे हैं जिनमें से जो सबसे मुख्य लाभ हैं उनके बारे में जानकारी निम्नलिखित है –

  • कोई भी छात्र अपने घर पर बैठकर दुनिया के किसी भी संस्थान से शिक्षा हासिल कर सकता है और हाई एजुकेशन प्राप्त कर सकता है।
  • ऑनलाइन शिक्षा लोगों को किसी भी टॉपिक को समझने में या उसे जानने में मदद कर सकती है जिसकी वजह से छात्रों का ज्ञान तेजी से बढ़ता है।
  • बहुत से कोचिंग सेंटर दूर होते हैं जिसके कारण कई बार छात्र कोचिंग नहीं ले पाते ऐसे में ऑनलाइन शिक्षा की मदद से वह घर बैठे कोचिंग ले सकते हैं।
  • अगर छात्रों को कोई समस्या आती है तो वह अपने शिक्षकों से तुरंत पूछ सकते हैं और इसके अलावा वह वीडियो को रिकॉर्ड करके उसे बार-बार देखने के साथ-साथ उसे समझ भी सकते हैं। 

ऑनलाइन शिक्षा के नुकसान 

हालांकि ऑनलाइन शिक्षा के बहुत से लाभ हैं लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं जोकि निम्नलिखित हैं –

  • ऑनलाइन शिक्षा की सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें अध्यापक और छात्र घंटों ऑनलाइन समय बिताते हैं जिसकी वजह से उन्हें मानसिक या फिर शारीरिक समस्या हो सकती है।
  • बहुत से माता-पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती लेकिन फिर भी वो अपने बच्चे को लैपटॉप ,मोबाइल या फिर कंप्यूटर दिलाते हैं जिससे कि उनका बच्चा सही से शिक्षा हासिल कर सके। लेकिन वह इस बात से बिल्कुल बेखबर रहते हैं कि उनके बच्चे सही शिक्षा ले भी रहे हैं या फिर नहीं। 
  • शिक्षक और छात्रों के बीच अच्छा तालमेल होना बहुत जरूरी होता है लेकिन ऑनलाइन शिक्षा में ऐसा नहीं होता। छात्र अपने शिक्षक के साथ सहज महसूस नहीं करते।
  • जो छात्र रेगुलर स्कूल जाकर भी पढ़ाई ठीक से नहीं कर पाता तो ऐसे में वह ऑनलाइन अपनी पढ़ाई के ऊपर फोकस नहीं कर सकता। 

आगे पढ़ें:

दोस्तों यह था हमारा आज का पोस्ट ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध 100,250,500 शब्दों में। इसमें हमने आपको बताया कि आप किस तरह से ऑनलाइन शिक्षा पर अलग-अलग शब्दों में निबंध लिख सकते हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारा यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा। आपको हमारा यह ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध लेख अच्छा लगा हो तो इसे दूसरे लोगों के साथ भी शेयर करना ना भूलें। 

Leave a Reply