क्रिकेट के बारे में 10 लाइन | 10 Lines on Cricket in Hindi

आज हम आपको क्रिकेट के बारे में 10 लाइन वाक्य देने वाले हैं जिसे पढ़कर आप क्रिकेट पर 10 लाइन निबंध लिख सकते हैं। 10 Lines on Cricket in Hindi के इस पोस्ट में हमने क्रिकेट पर 5, 10 वाक्य दिए हैं जोकि आपको क्रिकेट पर वाक्य लिखने में आपकी मदद करेंगे।

10 Lines on Cricket in Hindi

क्रिकेट के बारे में 10 लाइन

  1. क्रिकेट एक बहुत ही प्रसिद्ध खेल है जिसे दुनयाभर में खेला जाता है।
  2. क्रिकेट दो टीमों के बीच खेला जाता है जिसमे 11-11 खिलाडी होते हैं।
  3. इस खेल को खेलने के लिए 450-500 फीट के एक बड़े मैदान की जरुरत होती है।
  4. क्रिकेट को बाल और बल्ले की मदद से खेला जाता है।
  5. गेंद फेकने वाले को गेंदबाज और गेंद को बल्ले से मारने वाले को बल्लेबाज कहा जाता है।
  6. एक टीम के बल्लेबाज गेंद को मारकर रन (स्कोर) बनाते हैं फिर दूसरी टीम का लक्ष्य उससे 1 रन अधिक बनाकर उसे हराना होता है।
  7. क्रिकेट के भी अलग-अलग प्रारूप हैं जैसे टेस्ट मैच, वन-डे, टी-20 आदि।
  8. हमारे देश में एक सफल क्रिकेट खिलाड़ी को बहुत ही सम्मान की नजरों से देखा जाता है।
  9. उनसे प्रेरणा लेकर आजकल बच्चे भी बड़े ही उत्साह से इस खेल को खेलते हैं।
  10. इस खेल के क्षेत्र में भी अच्छा करियर बनाया जा सकता है इसलिए भी आजकल खेल प्रति लोग अधिक जागरूक हुए हैं।

10 Lines on Cricket in Hindi

  1. क्रिकेट एक लोकप्रिय खेल है जिसे दुनियाभर के लोग देखना और खेलना पसंद करते हैं।
  2. हमारे देश में छोटे-छोटे बच्चे गली-मोहल्ले में क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं।
  3. क्रिकेट का अंतर्राष्ट्रीय मैच अलग-अलग देशों के बीच खेला जाता है जो की बेहद रोमांचक होता है।
  4. क्रिकेट भी कई प्रकार से खेले जाते हैं जैसे वन-डे मैच, विश्वकप, 20-20 आदि।
  5. 20-20 क्रिकेट सबसे लोकप्रिय है जो की 20 ओवर का खेल है जिसे बड़ी संख्या में लोग देखते हैं।
  6. क्रिकेट में एक ओवर में 6 गेंद फेंके जाते हैं।
  7. क्रिकेट खेलने के लिए एक मैदान में 22 गज की पिच बनी होती है।
  8. पिच पर दोनों तरफ तीन-तीन स्टंप लगे होते हैं और उनके बीच बोलिंग और बैटिंग की जाती है।
  9. क्रिकेट में खिलाड़ी के आउट होने का निर्णय अंपायर के द्वारा लिया जाता है।
  10. मैदान में निर्णय लेने के लिए दो अंपायर उपस्थित होते हैं लेकिन कभी-कभी थर्ड अंपायर (कंप्यूटर तकनीक) की भी जरुरत पड़ती है।

क्रिकेट पर 10 वाक्य

  1. मैदान पर खेले जाने वाले खेलों में से क्रिकेट एक बहुत ही प्रसिद्ध खेल है।
  2. क्रिकेट को हर कोई जानता है यह हमारे देश में बहुत ही लोकप्रिय है।
  3. खेल की शुरुआत में सिक्का उछाल के टॉस किया जाता है टॉस जीतने वाली टीम तय करती है की वह पहले बैटिंग करेगी या बोलिंग।
  4. बल्लेबाज टीम अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश करता है और गेंदबाज टीम कम से कम रन देने की कोशिश करता है।
  5. एक टीम रन बनाती है और दूसरी टीम उससे एक रन अधिक बनाकर जीतने की कोशिश करता है।
  6. क्रिकेट में 20-20 क्रिकेट बहुत ही लोकप्रिय है इसमें केवल 20 ओवर के मैच होते हैं।
  7. क्रिकेट की शुरुआत सबसे पहले 16वीं सदी में इंग्लैंड में हुई थी।
  8. 17 वी सदी में ब्रिटिश लोगों के द्वारा क्रिकेट भारत में आया और भारत में 1721 में पहला क्रिकेट मैच खेला गया।
  9. सात देशों ने क्रिकेट को अपना राष्ट्रिय खेल घोषित किया है जिसमे इंग्लैंड, अण्टीगुआ, बारबुडा, जमैका, ग्रेनाडा और गुयाना शामिल हैं।
  10. सन 1934 में पहली बार महिला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। 

क्रिकेट के बारे में 5 लाइन

  1. क्रिकेट दो टीमों के बीच खेला जाने वाला एक प्रसिद्ध आउटडोर गेम है। दुनियाभर के कई देशों में इस खेल को खेला जाता है।
  2. एक टीम में 11 खिलाडी होते हैं जिसमे बल्लेबाज, गेंदबाज, विकेटकीपर और फील्डर होते हैं।
  3. हर खिलाडी में विशेष योग्यताएं होती हैं कोई बेहतर बल्लेबाज होता है तो कोई गेंदबाज और एक खिलाडी विकेटकीपर होता है।
  4. जो खिलाडी बैटिंग और बोलिंग दोनों में माहिर होता है उसे हरफनमौला (आल राउंडर) खिलाडी कहा जाता है।
  5. भारत में और सचिन तेंदुलकर प्रसिद्ध और लोकप्रिय क्रिकेट खिलाडियों में से एक हैं।

आगे पढ़ें:

हमें उम्मीद है को आपको क्रिकेट के बारे में 10 लाइन, 10 Lines on cricket in Hindi के बारे में यह पोस्ट पसंद आया होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *