जी हाँ! प्रकृति में कुछ ऐसे पौधे भी पाए जाते हैं जो की मांसाहारी होते हैं...
जी हाँ! प्रकृति में कुछ ऐसे पौधे भी पाए जाते हैं जो की मांसाहारी होते हैं...
कुछ विशेष प्रकार के पौधे कीट-पतंगों का शिकार करते हैं और ऐसे पौधे कीटभक्षी, शिकारी पौधे या मांसाहारी पौधे के नाम से जाने जाते हैं।
कुछ विशेष प्रकार के पौधे कीट-पतंगों का शिकार करते हैं और ऐसे पौधे कीटभक्षी, शिकारी पौधे या मांसाहारी पौधे के नाम से जाने जाते हैं।
आइये ऐसे ही कुछ शिकारी पौधों के बारे में जानते हैं
आइये ऐसे ही कुछ शिकारी पौधों के बारे में जानते हैं
1. सारासीनिया प्लांट
1. सारासीनिया प्लांट
यह अपने अंदर तरल द्रव्यों में कीटों को फंसा कर उनका भक्षण कर लेती है। इसके पत्तों के बीच कीड़े के गिरने पर उसके बचने की कोई उम्मीद नही होती।
इनकी पत्तियां किसी ट्यूब की तरह खोखली होती हैं और इसकी ट्यूब में कीड़े फंस जाते हैं। यह पौधा ज्यादातर मक्खियाँ, ततैया आदि को अपना शिकार बनाती है।
2. कोबरा लिली
2. कोबरा लिली
सूरज की रौशनी में चमकता है जिससे कीड़े इसकी ओर आकर्षित होते हैं। जैसे ही कोई कीड़ा उस बूँद को छूता है वह उससे चिपक जाता है।
3. सन ड्यू
3. सन ड्यू
दरअसल पौधों को अपना विकास करने के लिए प्रोटीन की आवश्यकता पड़ती है और इसे प्राप्त करने के लिए पौधे को नाइट्रोजन मिलना चाहिए। इस प्रकार के पौधे उस स्थान पर पाए जाते हैं जहाँ नाइट्रोजन की कमी होती है और इस कमी को पूरा करने के लिए इन्हें अपने नजदीक आने वाले कीटों का भक्षण करना पड़ता है।