आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं ओलंपिक में खेले जाने वाले खेलों की सूची के बारे में जानकारी। ओलंपिक में जो खेल खेले जाते हैं वो एक नहीं बहुत प्रकार के होते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि ओलंपिक खेल पुराने जमाने से ही खेले जाते रहे हैं। लेकिन मौजूदा समय में इनमें काफी बदलाव कर दिया गया है। अगर आपको ओलंपिक खेल अच्छे लगते हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि ओलंपिक में जो खेल खेले जाते हैं वे कितने होते हैं, तो ऐसी बातों की जानकारी के लिए हमारे आज के इस आर्टिकल को सारा पढ़ें।
Contents
ओलंपिक खेल क्या हैं?
ओलंपिक खेल एक प्रकार का कॉन्पिटिशन वाला खेल है। यह खेल दुनिया भर में बहुत ज्यादा पॉपुलर है। जब ओलंपिक खेल का आयोजन होता है तो इसमें दुनिया भर से हजारों एथलीट भाग लेते हैं। इस खेल की सबसे बड़ी विशेषता है कि इसमें दो गुट नहीं बल्कि कई देश शामिल किए जाते हैं। इस तरह से ओलंपिक खेल में उस खिलाड़ी को विजयी घोषित किया जाता है जो प्रतियोगिता खेल में जीत जाता है। जीते गए खिलाड़ी को फिर पदक दिया जाता है। पदक आमतौर पर 3 तरह के होते हैं पहला स्वर्ण पदक, उसरा रजत पदक और तीसरा कांस्य पदक।
ओलंपिक खेल का संचालन कौन करता है?
ओलंपिक खेल का आयोजन इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के द्वारा करवाया जाता है। इस कमेटी का काम ओलंपिक खेल से जुड़े हुए सभी मामलों की देखरेख करने के साथ-साथ फैसला करने का अधिकार भी होता है। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ये फैसला लेती है कि कौन से खेल को ओलंपिक की सूची में रखना है या फिर उसे बाहर करना है। इसके अलावा ओलंपिक खेलों का आयोजन करवाने के लिए जगह के बारे में भी फैसला लेने का हक इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के पास ही होता है। इस कमेटी की स्थापना 23 जून 1894 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में की गई थी। मौजूदा समय में इसका हेडक्वार्टर स्विट्जरलैंड में लौसेन में बना हुआ है। इस टाइम इस कमेटी के अध्यक्ष थॉमस बॉस हैं।
ओलंपिक में खेले जाने वाले कुल खेल
यहां आपको बता दें कि ओलंपिक जब से शुरू हुआ है तब से ही इसमें 63 खेल रखे गए हैं। लेकिन इनमें बहुत बार समय और जगह के साथ बदलाव भी किए जाते रहे हैं। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि जो ओलंपिक खेल का आयोजन होता है उसको दो वर्गों में बांटा गया है पहला ग्रीष्मकालीन ओलंपिक और दूसरा है शीतकालीन ओलंपिक। इस प्रकार से दोनों ही वर्गों में जो खेल खेले जाते हैं वो सब अलग-अलग होते हैं और खेल खेलने के लिए जगह भी अलग-अलग होती है।
ओलंपिक में खेले जाने वाले खेलों की सूची
जैसा कि हमने बताया कि ओलंपिक में खेले जाने वाले खेलों को दो वर्गों में बांटा गया है ग्रीष्मकालीन ओलंपिक और शीतकालीन ओलंपिक। निम्नलिखित हम दोनों वर्गों के ओलंपिक खेल के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं जो कि इस प्रकार से है –
ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की सूची
ग्रीष्मकालीन ओलंपिक टोटल 47 खेल शामिल किए जाते हैं जो कि निम्नलिखित हैं –
- आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स
- आर्टिस्टिक स्विमिंग
- कराटे
- 3×3 बास्केटबॉल
- कैनो फ्लैटवाटर
- एथलेटिक्स
- घुड़सवारी
- कैनो स्लैलम
- आर्चरी
- जूडो
- घुड़सवारी
- गोल्फ
- ट्रेम्पोलिन
- टेबल टेनिस
- ट्रायथलन
- जिम्नास्टिक्स रिदमिक
- फेसिंग
- फुटबॉल
- ताइक्वांडो
- ड्राइविंग
- बॉक्सिंग
- बैडमिंटन
- बेसबॉल /सॉफ्टबॉल
- बीच वॉलीबॉल
- बास्केटबॉल
- रोइंग
- रेसलिंग
- रग्बी सेवेन्स
- मॉडर्न पेंटाथलान
- मैराथन स्विमिंग
- वॉलीबॉल
- वाटर पोलो
- वेटलिफ्टिंग
- साइकिलिंग बीएमएक्स फ्रीस्टाइल
- साइकिलिंग बीएमएक्स रेसिंग
- साइकिलिंग माउंटेन बाइक
- साइकलिंग ट्रेक
- साइकिलिंग रोड
- सर्फिंग
- शूटिंग
- स्केटबोर्डिंग
- सॉफ्टबॉल
- सेलिंग
- हॉकी
- हैंडबॉल
- स्विमिंग
- स्पोर्ट क्लाइंबिंग
शीतकालीन ओलंपिक खेलों की लिस्ट
शीतकालीन ओलंपिक टोटल 16 खेल शामिल किए जाते हैं जो कि निम्नलिखित हैं –
- फ्रीस्टाइल्स स्कीइंग
- क्रॉस कंट्री स्कीइंग
- फिगर स्केटिंग
- कर्लिंग
- नॉर्डिक कंबाइंड
- आइस हॉकी
- अल्पाइन स्कीइंग
- बायथलॉन
- लुग
- बॉबस्ले
- स्केलेटन
- स्पीड स्केटिंग
- स्नोबोर्ड
- स्की जंपिंग
- शार्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग
- स्की माउंटेनरिंग
वर्तमान ओलंपिक में सम्मिलित खेलों के नाम
जब भी ओलंपिक खेल होते हैं तो खेल आयोजन में जगह बदलने के साथ-साथ खेल भी बदलते रहते हैं। वर्तमान समय की अगर बात करें तो ओलंपिक में खेले जाने वाले कुल 36 खेल हैं। कुछ खेलो को इनमें शामिल किया गया है और कुछ को निकाला गया है। इस तरह से वर्तमान में जो ओलंपिक खेलों की लिस्ट है वो इस प्रकार से है –
- क्लाइंबिंग
- कायक
- बॉक्सिंग
- ब्रेक डांसिंग
- तीरंदाजी
- बास्केटबॉल
- साइकिलिंग
- बैडमिंटन
- ड्राइविंग
- हैंडबॉल
- जिमनास्टिक
- गोल्फ
- फील्ड हॉकी
- जंपिंग
- फेसिंग
- जूडो
- रग्बी
- स्कैटबोर्डिंग
- मॉडर्ने पैंटालून
- सैलिंग
- शोकर
- शूटिंग
- सर्फिंग
- सिंक्रोनाइज स्विमिंग
- स्विमिंग
- टेबल टेनिस
- टेनिस
- ताइक्वांडो
- ट्रेक एंड फील्ड
- ट्रायथलोन
- वेटलिफ्टिंग
- वाटर पोलो
- रेसलिंग
- रोविंन
- वॉलीबॉल इंडौर
- बीच वालीबॉल
वर्तमान में शामिल किए गए खेल
हाल ही में ओलंपिक में जो खेल शामिल किए गए हैं उनके नाम निम्नलिखित हैं –
- ब्रेक डांस
- 3×3 बास्केटबॉल
- सर्फिंग
- गोल्फ
- स्केटबोर्डिंग
- रग्बी
- क्लाइंबिंग
वर्तमान में हटाए गए खेल
हाल ही में ओलंपिक में से जो खेल हटाए गए हैं उनके नाम निम्नलिखित हैं –
- कराटे
- सॉफ्टबॉल
- बेसबॉल
आगे पढ़ें:
- मैदान में खेले जाने वाले खेलों के नाम
- स्कूल में खेले जाने वाले खेलों के नाम
- क्रिकेट पर निबंध
- गेंद से खेले जाने वाले 10 खेलों के नाम
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने ओलंपिक में खेले जाने वाले खेलों की सूची के बारे में बताया। इसके साथ ही साथ हमने आपको यह भी बताया कि ओलंपिक खेल क्या होते हैं? और हमने आपको यह जानकारी भी दी कि ओलंपिक खेल का आयोजन कौन करवाता है। अपने इस आर्टिकल में आपको यह भी बताया कि ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में और शीतकालीन ओलंपिक में कौन-कौन से खेल शामिल होते हैं। हमने आपको अपने इस लेख में ओलंपिक खेल से संबंधित सारी महत्वपूर्ण जानकारी दे दी है। आपको हमारे द्वारा दी गई है सारी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।