सुपर 30 के बारे में आपने जरूर सुना होगा यह प्रकार का एजुकेशन प्रोग्राम है जिसकी शुरुआत आनन्द कुमार द्वारा की गई थी जहाँ पर गरीब बच्चों को मुफ्त में कोचिंग दी जाती है ताकि वे IIT-JEE की तैयार कर इंजीनियरिंग में प्रवेश पा सकें। आज हम आपको super 30 और उसके संस्थापक के बारे में (about Anand Kumar in Hindi) कुछ रोचक जानकारियां देने वाले हैं।
Facts about Anand Kumar and Super 30 in Hindi
#1. सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार का जन्म 1 जनवरी 1973 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ| उनके पिता डाक विभाग में क्लर्क थे।
#2. आर्थिक तंगी की वजह से उनका बचपन काफी संघर्षपूर्ण रहा | उनके पास किसी प्राइवेट स्कूल में पढने के लिए पैसे नही थे इसलिए सरकारी स्कूल में उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा प्राप्त की।
#3. गणित उनकी सबसे पसंदीदा विषय थी। उन्हें अपने talent के दम पर Cambridge University में जाने का मौका मिला लेकिन पैसे की कमी की वजह से वे वहां नही जा पाए।
#4. पिता की मृत्यु के बाद आनंद कुमार के परिवार की आर्थिक स्थिति और भी कमजोर हो गई। परिवार चलाने के लिए उनकी माँ ने पापड़ बनाना शुरू किया जिसे आनंद कुमार अपनी सायकल में जगह-जगह बेचने जाया करते थे।
#5. हर शुक्रवार को वे वाराणसी जाया करते थे वहां वे सेंट्रल लाइब्रेरी BHU में foreign journals की पढाई करते थे और सोमवार को घर लौट आते थे।
#6. आनंद कुमार चाहते तो उन्हें पिता की नौकरी मिल सकती थी लेकिन ऐसा करने से को गणित पढ़ाने का उनका सपना अधूरा रह जाता इसलिए उन्होंने नौकरी नही करने का फैसला किया।
#7. उन्होंने 1992 में Ramanujan School of Mathematics नामक एक institute की स्थापना की जहाँ दो साल में ही बच्चों की संख्या बढ़कर 500 तक पहुँच गयी।
#8. उस समय हर student से tuition fee 500 रुपये लिए जाते थे। एक दिन एक ऐसा छात्र आया जो की उस institute में पढना तो चाहता था लेकिन उसके पास पैसे नही थे | यह बात आनंन्द कुमार के दिल को छू गयी।
#9. उन्होंने ने ऐसे गरीब बच्चों की मदद करने और उन्हें आगे बढाने के लिए Super 30 की शुरुआत करने का फैसला किया।
#10. हर साल उनकी इंस्टिट्यूट एक परीक्षा आयोजित करती है जिसके जरिये 30 ऐसे बच्चों को चुना जाता है जो की प्रतिभावान हों और जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो।
#11. चुने गए बच्चों को मुफ्त में शिक्षा तो दी ही जाती है साथ ही रहने और खाने का खर्च भी संस्था ही उठाती है।
#12. उनकी माता students के लिए खाना पकाती हैं और उनके भाई अन्य management को संभालते हैं।
#13. सुपर 30 को संयुक्त राज्य के राष्ट्रपति बराक ओबामा के विशेष दूत रशद हुसैन से प्रशंसा मिली, जिन्होंने इसे देश में “सर्वश्रेष्ठ” संस्थान कहा।
#14. कुमार की सहायता के लिए कई निजी और सरकारी कॉलेजों ने आर्थिक सहयोग की पेशकश की लेकिन उन्होंने उन सभी को अस्वीकार कर दिया इसके अलावा वे किसी प्रकार का donation भी नही लेते हैं।
#15. इन super 30 students का खर्च उठाने के लिए वे किसी का सहारा नही लेते वे अपने अन्य tuition classes से मिले पैसे का उपयोग करते हैं।
#16. Free में tuition पढ़ाने के कारण वे दूसरे महंगे institutes के लिए रास्ते का कांटा बन गए थे | कई बार उन्हें धमकियां मिलीं और उनपर हमले भी हुए लेकिन वे हार नही माने।
#17. 2009 में Discovery channel ने super 30 और आनंद कुमार की कहानी को एक विशेष कार्यक्रम में दिखाया था।
#18. अप्रैल 2011 में Europe के एक magazine Focus ने कुमार को एक ऐसे global personality के रूप में चुना जो की विशेष प्रतिभा को पहचान कर उन्हें आकार देने की क्षमता रखता हो।
आपको सुपर 30 के आनंद कुमार के बारे में (about Anand Kumar in Hindi) यह जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।