सर्दियों में ऊनी कपडे तो आपने जरुर पहने होंगेक्या आपको पता है आपके गर्म कपडे की ऊन किन-किन जानवरों से निकाली जाती है?आइये जानते हैं...
अगर हम ऊन देने वाले जानवरों की बात करें, तो आपके दिमाग में सबसे पहले कौन से जानवर का नाम आता है?भेड़... है न?लेकिन भेड़ के अलावा ऐसे और भी कई जानवर हैं जो की ऊन देते हैंआइये जानते हैं...
1
बकरी की कुछ भारतीय नस्लें जैसे कश्मीरी बकरी, चेंगु आदि ऊन के लिए प्रसिद्ध हैं। कश्मीरी बकरी पश्मीना के नाम से भी जानी जाती है जिससे उच्च गुणवक्ता वाले पश्मीना ऊन निकाले जाते हैं।
सबसे ज्यादा ऊन भेड़ों से निकाले जाते हैं। भेड़ों से निकाले गये ऊन तीन प्रकार के होते हैं, पतले ऊन, मध्यम ऊन और मोटे ऊन। ऊन का प्रकार निर्भर करता है भेड़ के बालों की मोटाई और गुणवक्ता पर।