ओ की मात्रा वाले शब्द 100+ | O ki Matra Wale Shabd with Pictures

आज हम ओ की मात्रा वाले शब्द देखने वाले हैं। इस पोस्ट में हमने टेबल के जरिए ओ की मात्रा के शब्दों की सूची तैयार की है जो कि छोटे बच्चों की पढ़ाई के लिए उपयोगी होंगे। नीचे आप ओ की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित (O ki Matra Wale Shabd with Pictures) देख सकते हैं। इसके अलावा ओ की मात्रा से बनने वाले शब्दों के कुछ वाक्य के उदाहरण भी नीचे दिए गए।

ओ की मात्रा वाले शब्द

प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को अलग-अलग मात्रा वाले शब्दों के बारे में पढ़ाया जाता है। हिंदी में ओ की मात्रा से कई सारे शब्द बनते हैं जिनके बारे में हमने नीचे पूरी सूची तैयार की है।

हम साधारण बोलचाल की भाषा में भी हर रोज ओ की मात्रा के शब्दों का उपयोग करते हैं जैसे:

 • तोता
 • मोटा
 • गोल
 • घोड़ा
 • लोटा
 • सोना
 • धोना आदि।

इनके अलावा और भी कई सारे शब्द हैं जो कि ओ की मात्रा से बनते हैं, ऐसे शब्दों की पूरी सूची नीचे दी गई है।

ओ की मात्रा वाले शब्दों की सूची

पोहाफोटोरोशन
रोज़योजनागोभी
घोड़ातोतालोमड़ी
तोतासोहनहोली
कटोरीमोतीलोटा
मोतीहोशियारछोकरी
ढोकलाटोलीतोल
ओरचोंचअखरोट
धोनाघोटालेमोहब्बत
होकरतोफधोकर
तुमलोगठोसरोजाना
तोहफाहोगीगोकुल
योग्यताफोल्डरलोगी
पोषणढोसाखोना
ओरढोकलाशोर
रोनाल्डोमोतिहारीटोली
ओसनोटापोलार्ड
तोलरोशनीगोस्वामी
जोलाजोकरऑडियो
घोरशोषणकोहनी
उनकोतोलभोग
खोलकरमोसमीयोग
मोरनीमोमगोविंद
खोटटोकरीकोबरा
दोगोवर्धनगोपाल
कटोरीरोकवोटिंग
दालमोठलोहामोदी
आओतोलाकोविंद
धोतीहोबीरसोई
रोगीमुझकोसोस
टोकरीबोर्डलोमड़ी
जोतटोकनबोलना
बोरढोलकजोक
होताभोजनधोबी
लोगमोड़ामोहम्मद
जोड़ापोताबोली
जोड़ानोकियागोटा
छोड़सोचटोल
फोरसमोसारोहन
तोतावालोमोटा
पोस्टभोरमोती
पड़ोसीरोहितप्रयोगशाला
रोज़होलीउसको
छात्रोंफॉलोवर्सजोशी
खोखलाउसकोबोरा
योगेशखोलखोल
रोहितझोलधोखा
कोयलडोआओला
ओजोनचोपालथोड़ा
धोतीमोरसोमनाथ
धोनीभोगनागोंद
गोवर्धनकोहराखरगोश
गोकुलजोरहोम
अनमोलसमोसाबच्चो
चोरमनोजप्रोटीन
होनीहोलीगेटलोटा
गोपालसोमवारऑडियो
मोनाछोड़ाठोकर
रेडियोनोटकारोबार
घोषणाकोलाठोड़
मैक्सिकोओमकारसोल्जर
छोड़गोलार्धजोकर
अनमोलराजभोगकोरोना
धोनासोनूजोड़ा
शहीदोंयोनिहोना
लोमड़ीछोकरामिजोरम
चोलारोटीरोचक
खोलोछोरीछोला
दोपहरगोटीटोना
गोलप्रोफाइलसोना
कोर्सविलोमशोरगुल
सोहनगोभीनोह
मुझकोमोड़ोबोट
कोठायोगशालासिओ
गोदानभोजनढोलक
लोलक्रोधटोपी
ठोकनाझोलागोंद
रोनामोदीसोडा
भोलेचोखाछोड़कर
वोटशोकगोलू
घोटालेनोटहोस्टल
धोतीरोहिणीखोटा
धोबीकोटघोषणा
मोड़नाभोजनघोषित
लोटाटोपीशोहरत
ओरसोहनखरगोश
पोखराकोडअनमोल
कोटायोगगोलार्द्ध
गोविंदागोलतोड़
जोकरछोटेतोरू
योग्यभायोगोदाम
डोसाडोमखोपड़ी
खोलकरअखरोटजोड़
पोटलीकोखजॉनी
सोनियाकोलकातागोरखपुर
दोयमटोकपोटली
ढोलपोस्टरडोर
वोडाफोनयोजनानोएडा
सरोकारशोरखेलो
किलोचोकरगोल्डी
ढोलकगोरीलोकेश
सोमवारसलोनीगोद
रोतीशोल्डरसजो
कोरमाहोड़रोहतक
खोनारोल्सरोगी
दोनोंदोषचोट
लोगोमोटीछोला
तोलियारोजगोता
प्रोफेसरबोलरसोईघर
टोपीमोटरभोजन
पोलडोलमोइन
गोरखनाथघोड़ाखाली
पोलियोझोपडीसोचती
भोलाकोहरामखोली
दोस्तयोगशालादोगुना
होतेगोपीगोल
दालमोठपोहाशोषण
गोलडूसोर्सवीडियो
रेडियोडोमेनचोपड़ा
छोलेझोकाअखरोट
उन्होनेसोचयोगेश
गोलरोमकोड
बोनाकोनाउसको
खरगोशबायोटोली
लोगोरोहनकोष
कोसनापारोपोषाक
कोफ्तेअनोखाजोरदार
रोडढोलकतोतला
बोतलतोड़ाओखल
घोरटोलहोर्डिंग
कॉलोनीसंतोषघोल
मुझकोयोगीतोहफा
मोहनभोंकजोगी
कोठीचोटाजोकर
रोजालोभखोटा
लोकेशनढोंगरोटी
चोरबोतलदोपहर
मोबाइलकोईशोषित
रोनाकोनासोना
सोलनगोजीधोना
भोगीनोटिसचोटी
गोपूदरोगासोना
पोस्टमार्टमगोभीमोर
सोनापोतीदोनी
कोर्टलोटपोटलोंक
खोटारोगीपरोपकार
जोड़ीचोटगोड़
थोड़ारोतीसोनपुर
बोलीसोवियतशोध
योगदानजोरावरधोबल
डोलज़ोरगोली
शोभामनोहरशोल्डर
घोड़ेकोयलाटोन
ठोंगासाझेदारगोपनीयता
सोल्डरपरोसाखोज
सोखाचोरीरेडियो
डोंगलभोटछोड़ो
लोनसोनपरीबड़बोला
कोविंदझोसाछोटा
मोटरपीयोढोबल
खोनारोजगारटोकरी
ओमगोत्रहोश
होनामोरपोती
घोरदोनोंकोटी
गोगीशोभायोहन
रोलिंगनोएडाहोठ
चलोनोनीमनोहर
छोटाहोशशोमा
योगशालायोरकोट
मोदीतोड़ाडलहोजी
घोरसोमवारलूडो
टोकरीहोलीझकोर
ठोकभोपालमनोहर
बोनाकोटरानोटिस
कठोरस्लोचनमोड़
मोनाओसभोजपुरी
ज़ोरपोस्टरगोला
कोरमोटूमोतीचूर
कोमलप्रोपर्टीभोजपुरी
भोजरोहनखोवा
प्रोडक्टधोबीशोर
पोस्टपेडरोलीमोल
पोतीहोलोग्रामझोला

दो अक्षर वाले ओ की मात्रा वाले शब्द

बोलटोपीबोना
मोरहोमगोभी
तोलचोटीभोला
कोखगोदकोट
लोकरोगहोता
मोनूलोटारोज
मोजगोभीयोग
मोरटोलाचोटी
डोरसोचधोती
आओशोरवोट
झोलधोबीगोटा
गोदओममोती
लोभतोलजोड़
धोतीचोरभोंक
रोनाचोटतोता
डोसाफोनतोता
होशलोहारोग
डोरगोलढोल
लोटामोतीबोना
पोलघोड़ाछोला
गोलरोगलोटा
जोकयोगटोपी
चोटरोनातोड़
दोषछोटाचलो
खोजपोतीरोंदू
सोनानाचोगोल
रोनाकोटरोटी
फ़ोनखोनासोना
बोदाचोरलोग
डोनालोटाढोसा
दोषलोभसोनू
रोटीशोरमोनू
खोटछोटीपोल
मोमखोलहोठ
मोटाभोरछोरी

तीन अक्षर वाले ओ की मात्रा वाले शब्द

समोसाछोकरीकोयल
मुझकोचोपालकोयल
बोतलरोशनीजोकर
परोसाघोटालेविलोम
ओखलीमोहनठोकर
दोगुनाटोकरीपोटली
कटोरीझरोखासोलन
ढोलकटोकरीगोविंद
ऑडियोरोचकआपको
अनोखावीडियोमोटर
गोकुलटोकरीढोकला
उसकोकोमलनोकरी
रसोईझोपडीकटोरी
रोचकपोलियोशोषण
टोकनमोटरजिसको
रोमनबोतलघोषणा
भोपालयोगेशमोरनी
सोचनारोहितउनको
योजनालोमड़ीरेडियो
बोतलगोल्डीलोमड़ी
समोसासलोनीचोकर
योगेशपोस्टमनोज
नोएडागोपालकोमल
भोजनतोहफाजोकर
भोजननोटिसप्रोपर्टी

चार अक्षर वाले ओ की मात्रा के शब्द

रोजगारसोमवार
मिजोरमयोगशाला
अनमोलअखरोट
होस्टलगोस्वामी
खरगोशयोगदान
मिजोरमदालमोठ
गोस्वामीहोशियार
फोल्डरमनोहर
रोहतकदोपहर
सोवियतसोल्डर
लोकेशनगोरखपुर
सोमनाथमोबाइल
गोरखपुरप्रोफेसर
राजभोगयोगशाला
सोमनाथहोलोग्राम
लोकेशनकोलकाता
खरगोशरोनाल्डो
कोलकातासोमनाथ
अनमोलहोस्टल
रोनाल्डोप्रोफेसर
सोनपरीसोल्डर
शोरगुलसोमवार
होशियारदालमोठ
सोनपरीसोवियत
योगदानभोजपुरी
राजभोगअखरोट
शोहरतदोपहर
सोमनाथशोरगुल
मनोहररोहतक
मोबाइलशोहरत
भोजपुरीरोजगार
होलोग्रामफोल्डर

O ki Matra Wale Shabd with Pictures

o ki matra wale shabd with pictures

ओ की मात्रा वाले वाक्य

ओ की मात्रा वाले शब्दों का उपयोग वाक्यों में कैसे किया जाता है आइये इसके उदाहरण देखते हैं:

 • मोर हमारे देश का राष्ट्रिय पक्षी है।
 • मेरे घर का दरवाजा पूर्व दिशा की ओर है।
 • मैं हाथ धोकर खाना खाता हूँ।
 • आज मैंने नाश्ते में पोहा खाया है।
 • सुबह-सुबह घास पर ओस की बूँदें दिखाई देती हैं।
 • योगासन से हमारा शरीर मजबूत बनता है।
 • आज माँ ने गोभी की सब्जी बनायी है।
 • उस टोकरी में चार आम रखे हुए हैं।
 • हमें शाकाहारी भोजन करना चाहिए।
 • मुझे सोमवार को स्कूल जाना है।
 • गेंद का आकार गोल होता है।
 • शादियों में ढोल बजाये जाते हैं।
 • होली मार्च के महीने में मनाई जाती है।

आगे पढ़ें:

FAQ – O ki matra ke shabd

Q. ओ मात्रा वाले 5 शब्द बताइए

1. ओर
2. मोर
3. चोर
4. डोर
5. शोर

Q. ओ की मात्रा वाले तीन वाक्य बताइए

1. मुझे सोमवार को स्कूल जाना है।
2. गेंद का आकार गोल होता है।
3. शादियों में ढोल बजाये जाते हैं।

हमें उम्मीद है की आपको ओ की मात्रा वाले शब्द के बारे में लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। इनके अलावा और भी कई सारे शब्द होंगे जो की ओ की मात्रा से बनते हैं यदि आपको उनके बारे में पता है तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं।

Leave a Reply