जब भी हम दुनिया की सबसे ऊँची बिल्डिंग की बात करते हैं तो हमारे दिमाग मे सबसे पहले बुर्ज खलीफा का नाम आता है जो की दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है। लेकिन अब बहुत ही जल्द बुर्ज खलीफा का स्थान दूसरे नंबर पर या जाएगा क्योंकी एक नई बिल्डिंग तैयार हो रही है जिसकी ऊंचाई बुर्ज खलीफा से भी ज्यादा होगी।
इस निर्माणाधीन इमारत को जेद्दा टॉवर (Jeddah Tower) के नाम से जाना जाएगा जिसकी ऊंचाई लगभग 1 किमी. (3,281 फीट) होगी जो की बुर्ज खलीफा से 500 फीट ऊंचा होगा।
जेद्दा टॉवर का निर्माण सऊदी अरब के जेद्दा शहर मे हो रहा है जिसको बनाने की अनुमानित लागत 20 बिलियन डॉलर यानि लगभग 1,66,000 करोड़ रुपये है। इस टॉवर मे 252 मंजिलें होंगी जिसमे से 63 मंजिलें बन चुकी हैं।
वैसे तो इस टॉवर का निर्माण अब तक हो जाना था लेकिन कानूनी रुकावटों की वजह से देरी हुई। इसका निर्माण कार्य 2013 मे शुरू हो गया था और इसे 10 साल मे बन जाना था। 5 साल की रुकावट के बाद अब इसके निर्माण का काम फिर से शुरू हो चुका है।
अगर हम बुर्ज खलीफा की बात करें तो उसकी ऊंचाई 828 मीटर है जिसका निर्माण 2004 में शुरू हुआ, और इसे आधिकारिक तौर पर 2010 में खोला गया था। वर्तमान मे बनने वाली जेद्दा टॉवर इसकी ऊंचाई के रिकार्ड को तोड़ देगी और विश्व की सबसे ऊंची इमारत बन जाएगी।
जेद्दा इकोनॉमिक कंपनी के द्वारा यह इमारत बनाया जा रहा है जिसमे लक्जरी आवास, कार्यालय, सर्विस्ड अपार्टमेंट और लक्जरी कॉन्डोमिनियम का मिश्रण होगी। इसके अलावा यह लाल सागर को देखने वाली दुनिया की सबसे ऊंची ऑब्जर्वेटरी होगी।